Love Marriage सुनिश्चित – Yagya पशुपतिनाथ पूजा – Online Puja
पूजा के बारे में
आने वाले नव वर्ष 2024 में अपने मनचाहे जीवन साथी की प्राप्ति तथा विवाह में आ रही सभी बाधाओं के समाधान के लिए प्रेम विवाह सुनिश्चिति पशुपतिनाथ पूजा में भाग लें। भगवान् पशुपतिनाथ महादेव के ही स्वरुप हैं जो युगों से मनुष्य का कल्याण करते आए हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने मनचाहे साथी से प्रेम विवाह करना चाहता है, परन्तु उसमे अनेक बाधाएँ आ रही हैं, तो प्रेम विवाह सुनिश्चिति पशुपतिनाथ पूजा करवाने से व्यक्ति को उन सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है तथा प्रेम विवाह सुनिश्चित होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव की अर्धांगिनी बनने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी, जिसके पश्चात उनका विवाह भगवान् शिव से हुआ। भगवान् शिव और माता पार्वती का विवाह इस संसार का प्रथम प्रेम विवाह था, इसलिए जो भी व्यक्ति प्रेम विवाह सुनिश्चिति पशुपतिनाथ पूजा संपन्न करवाता है, माता पार्वती और भगवान् शिव के आशीर्वाद से उसके जीवन में शीघ्र ही प्रेम का आगमन होता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में विवाह संबंधी दोष है या विवाह में अत्यंत विलम्ब हो रहा है, तो इस विशेष पूजा को करवाने से व्यक्ति को शीघ्र ही सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। यह पूजा जितनी लाभदायक अविवाहित व्यक्तियों के लिए है, उतनी ही लाभदायक वैवाहिक दम्पतियों के लिए भी है। इस प्रभावशाली पूजा के फलस्वरूप वैवाहिक जीवन कलह मुक्त बनता है तथा संबंधों में प्रेम और मधुरता का संचार होता है।
मंदिर की जानकारी
नेपाल की राजधानी काठमांडू से 3 किलोमीटर दूर देवपाटन गाँव में बागमती नदी के तट पर स्थित है पशुपतिनाथ मंदिर। ये अत्यंत प्राचीन मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है तथा हिन्दुओं के 8 सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है तथा लाखों भक्त प्रतिवर्ष यहाँ दर्शन के लिए आते हैं। मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति सम्पूर्ण भक्ति भावना के साथ पशुपतिनाथ के पंचमुखी शिवलिंग के दर्शन करने आता है उसे कभी पशु का जन्म नहीं मिलता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार भगवान् शिव वाराणसी छोड़ कर बागमती नदी के किनारे एक चिंकारे का रूप धारण करके निद्रा में लीन हो गए। जब देवता उन्हें खोजने आये तथा वाराणसी में वापस ले जाने का प्रयास किया तब भगवान् शिव ने नदी के दूसरे घाट पर छलांग लगाई जिसके दौरान उनका सींग 4 टुकड़ो में टूट गया। इसी घटना के बाद पशुपतिनाथ का शिवलिंग प्रकट हुआ, तथा यह स्थान पशुपतिनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध हुआ। पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन मात्र से मनुष्य को कभी भी पशु का जन्म नहीं मिलता है, घर में सुख शांति बनी रहती है, तथा व्यक्ति को पेट, त्वचा, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
Reviews
There are no reviews yet.